उत्तराखंड

वीकेंड में मसूरी और अन्य पर्यटक स्थलों पर उमड़ सकती है भीड़, पर फिर बढ़ेगी सख्ती, जरूरी दस्तावेजों के बिना उत्तराखंड में No Entry

देहरादून। Uttarakhand Tourism वीकेंड पर मसूरी और अन्य पर्यटक स्थलों में भीड़ की संभावना को देखते हुए एसएसपी ने एक बार फिर बार्डरों पर सख्ती करने के निर्देश जारी किए हैं। अन्य राज्यों से आने वाले उन्हीं पर्यटकों को मसूरी, सहस्त्रधारा व गुच्चुपानी जाने की इजाजत दी जाएगी, जिनके पास होटल बुकिंग, आरटीपीसीआर की 72 घंटे के भीतर की निगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो।

दून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को थानाध्यक्षों को सख्ती के निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि आशारोड़ी पर पहले ही चेकिंग चल रही है। शनिवार को कुठाल गेट व किमाड़ी में बैरिकेड लगाकर चेकिंग की जाएगी। इस दौरान बिना दस्तावेजों के आने वाले पर्यटकों को वापस भेजा जाएगा। बैरिकेड पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सघन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाकर उत्तराखंड में प्रवेश करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। आशारोड़ी पर वाहन चालकों व वाहन में सवार व्यक्तियों की रैंडम चेकिंग की जा रही है, जो भी व्यक्ति फर्जीवाड़ा कर रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button