उत्तराखंड में कल से फिर बदल सकता है मौसम, पर्वतीय इलाकों में हो सकती है बौछार और ओलावृष्टि

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। कल से तीन दिन प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ बौछार और ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप खिलने से तपिश बढ़ गई है।
बीते दिनों उत्तराखंड में जमकर बारिश और बर्फबारी होने के बाद मौसम साफ हो गया। चटख धूप के साथ तापमान में भी तेजी से इजाफा हुआ। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में चिलचिलाती धूप रही और तपिश महसूस की गई। तापमान भी सामान्य से अधिक पहुंच गया। दून का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक है। अन्य शहरों का भी यही आलम रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को भी ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि, गुरुवार से अगले तीन दिन उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ में गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी आशंका है।