उत्तराखंड

देहरादून में शोरूम से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार

देहरादून। मोबाइल शोरूम का शटर काटकर लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय घोड़ासन गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दून में एक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित दूसरी वारदात की फिराक में थे। रेलवे स्टेशन के पास रेकी कर रहे गिरोह के सरगना समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह कई राज्यों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपितों के पास से एक लाख पांच हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीते आठ फरवरी को दून में मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना हुई थी। व्यापारी रजनीश गोयल ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने चकराता रोड स्थित उनके शोरूम का शटर तोड़कर करीब 30-32 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने में करीब छह-सात लोग शामिल हैं। जिन्होंने दुकान के आगे चादर लगाकर शटर तोड़कर वारदात की। पुलिस ने इस प्रकार की अन्य घटनाओं से तार जोड़ते हुए ऐसे गैंग की जानकारी जुटाई। पता चला बिहार का घोड़ासन गैंग इसी तरीके से पूर्व में हरिद्वार और बिजनौर में वारदात कर चुका है।

Related Articles

Back to top button