उत्तराखंड

राज्‍यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी बोले, उत्तराखंड में पांच साल बाद दोबारा सरकार बनाने का मिथक हम तोड़ेंगे

ऋषिकेश। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में पांच साल में सरकार बदलने का इस बार मिथक हम तोड़ेंगे। उत्तराखंड में फिर से भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी बीते मंगलवार को जनपद पौड़ी के कोट ब्लॉक स्थित अपने पैतृक गांव नकोट आए थे। जहां उन्होंने अपनी कुलदेवी और इष्ट देवता का पूजन करने के बाद अपने गांव से मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत की थी। भाजपा संगठन की ओर से उन्हें अपने गांव का पन्ना प्रमुख भी बनाया गया है। अनिल बलूनी मंगलवार की रात मुनिकीरेती के तपोवन स्थित एक होटल में पहुंच गए थे।

बुधवार की सुबह से ही उनसे मिलने वालों का तांता होटल में लगा रहा। कई जनप्रतिनिधियों और प्रशंसकों ने उनसे मुलाकात की। बातचीत में राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास को लेकर हम बेहद गंभीर हैं। भविष्य में क्या योजनाएं हैं इसे लेकर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा काम होने के बाद बोलता हूं, पहले बोलने की मेरी आदत नहीं है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार उत्तराखंड में कई इंस्टिट्यूशन लाने पर विचार कर रही है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन का एक केंपस हम उत्तराखंड में ला रहे हैं। जिसकी पूरी तैयारी हो गई है।

Related Articles

Back to top button