राष्ट्रीय

राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच की तरफ से भारत देश के विविध राज्यो में उसका विस्तार किया गया है।

Anil Makwana

पालनपुर

राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच एक सामाजिक मंच है। जिसमे अनुसूचित जाति, जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्य समुदायों के साथ अपने संविधानिक अधिकारो से वंचित सभी इंसान के अधिकारो की रक्षा हेतु मंच की स्थापना की गई है, एवं सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक उत्थान के कार्य करने के साथ धार्मिक मूल्यों, भ्रष्टाचार, कट्टरता के साथ सामाजिक विकास से में मानवीय में नैतिक मूल्यों का संरक्षण करना एवं सामाजिक उत्थान के साथ संविधान के प्रति उनकी निष्ठा एवं ईमानदारी को बढ़ावा देना हे। और (SC ST OBC) समुदाय के ऊपर मानसिक ,शारीरिक , राजनैतिक प्रताड़ित करने वाले असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण लाना एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाना वह भी निशुल्क जिन लोगो की आर्थिक परिस्थिति विकट हो, एवं संविधान के प्रति उनकी जागृत करके उनकी मानवीय मूल्यों से अवगत करवाना एवं सभी गरीब मजदूर को उनका मानवीय अधिकार प्राप्त करके समाज के उत्थान में अपनी हिस्सेदारी दिखाएं यह भगीरथ कार्य का निर्वहन करने वाला राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीरज कुमार चौहान एवं राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट प्रशांत चावड़ा जैसे जानकर साथियों की टीम यह बागडोर संभाल रही है । राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई थी उसमे सामाजिक विषयों पर बात की गए एवं संगठन के संविधान के माध्यम से प्राप्त शक्तियों के प्रयोग करते हुवे संगठन का विस्तार किया गया श्री जक्कूला श्रीनिवास वाल्मीकि तेलंगाना के राष्ट्रीय संरक्षक .श्री शैलेन्द्र तर्क, राजस्थान अध्यक्ष.श्री दिलीप कुमार यादव, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष. श्री गोरक्षनाथ माली, महाराष्ट्र अध्यक्ष. श्री बी शेषाद्रि शकर, आंध्रप्रदेश. श्री सुरजीत गोरीया, पंजाब. श्री रघुवीरसिंह भाटिया, हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष. भिमजीभाई भजगोतर, सौराष्ट्र ज़ोन के प्रभारी. दक्षिण गुजरात ज़ोन के प्रभारी रिज़वान बहादुर, जैसे प्रमाणिक एवं निष्ठावान साथियों को नियुक्त किया गया है जिनकी समाज के प्रति समर्पण देखते हुवे उनको समाज उत्थान में सहभागी किया गया है।
मानव समाज को एक नया कानूनी मार्ग दिखाकर, समाज के गरीब लोगों के मानवाधिकारों के बारे उनको और उनमें परिवार में जागरूकता लाने के लिए एक मुहिम भी चलाई जा रही है एवं गरीब परिवारों को सभी कानूनी मदद फ्री में प्रदान की जाती हे , एवं उनको मानवीय अधिकारो के लिए उनको जागृत किया जाता है। और कानूनी मार्गदर्शन हमारी टीम के माध्यम से फ्री में प्रदान किया जाता है।

Related Articles

Back to top button