उत्तराखंड

उत्तराखंड_सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा देहरादून लघु समाचार पत्रों को भी मिले बड़े दैनिक समाचार पत्रों के भांति तमाम विज्ञापन

Anil Makwana

देहरादून

बहुत अच्छी बात है कि आज एक विज्ञापन
“आस्था एवं विश्वास की प्रतीक चार धाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा” का एक विज्ञापन जारी हुआ है महोदय लघु समाचार पत्र भी हमेशा ही माननीय मुख्यमंत्री जी की चलाई जा रही तमाम योजनाओं को प्रकाशित करते हैं और प्रत्येक खबर पर ध्यान रखते हैं। लेकिन अक्सर लघु समाचार पत्रों की अनदेखी की जाती है लगातार बड़े समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को विज्ञापन जारी हो रहे हैं लेकिन जब लघु समाचार पत्र विज्ञापन की बात करते हैं तो उन्हें बजट ना होने का हवाला दिया जाता है यह तो लघु समाचार पत्रों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। जब से आप महानिदेशक सूचना बने हैं महानिदेशक सूचना बनने से अब पत्रकारो को भी अच्छी अनुभूति का एहसास हो रहा है मुझे विश्वास है कि आप लघु समाचार पत्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे और यह विज्ञापन और इस तरह के अन्य और विज्ञापन जो भविष्य में प्रकाशित होंगे लघु समाचार पत्रों को भी मिलेंगे।

मान्यवर लघु समाचार पत्र माने साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक और लोकल से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार

विकास गर्ग
प्रदेश महामंत्री
राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि)

Related Articles

Back to top button