उत्तराखंड

लालकुआं से दिल्ली के लिए बस का संचालन शुरू, विधायक दुम्का ने दिखाई हरी झंडी

लालकुआं: उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम द्वारा लालकुआं से दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू कर दी है। सोमवार को विधायक नवीन दुम्का ने लालकुआं स्टेशन चौराहे से परिवहन बस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। इस दौरान बस को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

लालकुआं के लोग लंबे समय से लालकुआं से दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने लालकुआं से दिल्ली के बीच बस सेवा को शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह विधायक नवीन दुम्का ने स्टेशन चौराहा लालकुआं से दिल्ली के लिए उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बस प्रतिदिन सुबह आठ बजे लालकुआं से चलकर शाम चार बजे दिल्ली पहुंचेगी तथा रात्रि में आठ बजे आनंद विहार बस अड्डे से चलकर सुबह चार बजे लालकुआं पहुंचेगी। उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस के संचालन से लालकुआं, रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला यात्रियों को फायदा होगा। रुद्रपुर परिवहन निगम के ए आर एम राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद लालकुआं से और बसों का भी संचालन किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button