उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में दो दिनी प्रवास में 11 बैठकें लेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा अब फाइनल हो गया है। पार्टी की प्रदेश इकाई को मिले कार्यक्रम के अनुसार नड्डा 20 अगस्त को जौलीग्रांट पहुंचेंगे। 20 एवं 21 अगस्त के दो दिनी प्रवास के दौरान वह हरिद्वार और रायवाला में 11 बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पार्टी की ओर से एक दिन पहले यह जानकारी दी गई थी कि नड्डा 19 अगस्त को पहुंचेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 20 अगस्त को सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सरकार के मंत्री और पार्टी के तीनों प्रदेश महामंत्री उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद भानियावाला, छिदरवाला, नेपाली फार्म, रायवाला और फिर हरिद्वार में भूपतवाला के नजदीक स्थित होटल तक उनका स्वागत किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 20 अगस्त को सबसे पहले दो से साढ़े तीन बजे तक भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों व महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके संयोजन का जिम्मा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी को सौंपा गया है। इस बैठक के बाद दो घंटे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसदों व विधायकों की बैठक लेंगे। इसका संयोजन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार करेंगे। प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के संयोजकत्व में होने वाली तीसरी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी मंत्रियों और विभिन्न समितियों के साथ मंथन करेंगे। रात्रि में वह प्र्रदेश टोली के साथ विमर्श करेंगे।

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image