राष्ट्रीय

नवजोत सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी से कांग्रेस का किनारा, जानिए क्या बोले हरीश रावत

देहरादून। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के विवादास्पद बयानों से कांग्रेस ने किनारा करते हुए सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए। पंजाब कांग्रेस प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू के सलाहकारों से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी इसकी जांच कर रही है। कांग्रेस के रुख एकदम स्पष्ट है जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है। पाक अधिकृत कश्मीर भी देश का हिस्सा है।

नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से संबंधित स्कैच इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए जाने का मामला पंजाब के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में भी तूल पकड़ गया है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्ध के सलाहकारों के बयानों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार नहीं है। इसतरह के झूठ से पार्टी का कोई सरोकार नहीं है।

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image