राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद से भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद से भाजपा कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया है। एकतरफ उन्होंने तेलंगाना में डबल इंजन सरकार की बात कहकर भाजपा के दक्षिण में विस्तार की राहें खोलीं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को सिर्फ हिंदुओं के बजाए गरीब और शोषित वर्गों के साथ जुड़ने की भी बात कही। सिर्फ इतना नहीं, पीएम मोदी ने भाजपा नेतृत्व को लंबे समय तक शासन करने वाले अन्य दलों का मजाक उड़ाने से भी मना किया। बता दें कि तेलंगाना में अगले साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए भाजपा इस राज्य में अपने आप को मजबूत करना चाहती है। भाजपा द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का हैदराबाद में आयोजन की इसी दिशा में उठाया गया कदम कहा जा सकता है। इस बैठक में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ पीएम मोदी भी मौजूद थे। कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी को स्पष्ट संदेश दिया कि उसे अब हिंदुओं के साथ अन्य समुदायों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने ऐसे समुदायों पर ध्यान देने की बात कही, जो शोषित है और कमजोर है।

Related Articles

Back to top button