देहरादून की सड़क पर शराब पीने को लेकर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएन्सर बॉबी कटारिया के खिलाफ मामला दर्ज
गुरुग्राम का रहने वाला यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएन्सर बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, कटारिया ने 28 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सड़कों पर एन्जॉय करने का वक्त आ गया है। एक वीडियो में वह फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीता हुआ दिख रहा है। दोनों ही मामलों में जांच के आदेश हो गए हैं।
वहीं, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पाइसजेट की उड़ान में ‘बॉडी बिल्डर’ बॉबी कटारिया का धूम्रपान करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए। वीडियो में कटारिया को स्पाइसजेट के विमान में सिगरेट जलाते हुए और धूम्रपान करते हुए देखा जा सकता है। कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6.3 लाख ‘फॉलोअर्स’ हैं। यात्रियों को विमान में लाइटर ले जाने और धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है। सूत्रों के मुताबिक धूम्रपान की घटना स्पाइसजेट के एसजी706 विमान में हुई जो दुबई से दिल्ली आ रहा था। स्पाइसजेट ने कहा कि धूम्रपान की घटना दुबई-दिल्ली उड़ान में 20 जनवरी को हुई थी।