उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस, हिमवीरों ने औली में फहराया तिरंगा

देहरादून। Republic Day 2022 देशभर के साथ उत्‍तराखंड में भी आज 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। सुबह दस बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर सेना, आइटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवान मार्च पास्ट करेंगे।

वहीं, आइटीबीपी के जवान हिमवीरों ने उत्‍तराखंड के 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित औली में शून्य से 20 डिग्री नीचे सेल्सियस तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया।

पोस्टर प्रदर्शनी के जरिये स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कार भारती महानगर इकाई की ओर से दो दिवसीय वर्चुअल ‘भारत माता पूजन’ कार्यक्रम में सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानियों के 75 पोस्टर दर्शाकर स्मरण किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रदर्शनी, कविता सम्मेलन में भी सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री रोशनलाल ने आजादी के दौर में सैनानियों के संघर्ष को स्मरण करते हुए प्रेरक बातें बताई।

Related Articles

Back to top button