राष्ट्रीय

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, PM Modi की मौजूदगी में लगेगी UP, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब के उम्मीदवारों पर मुहर

Assembly Elections 2022: आज राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में उत्तर प्रदेश (UP), उत्तराखंड, पंजाब और गोवा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. अब तक बीजेपी की ओर से यूपी में 109 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं. यूपी से दो नामों का एलान बीजेपी ने कल कर दिया था.

गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी फाइनल- सूत्र

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले तीन दिन की मैराथन बैठक के बाद बीजेपी ने यूपी के बाकी चरण के उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है. तीसरे, चौथे, पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं. साथ ही गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी फाइनल हो चुका है.

160 सीटों के लिए बीजेपी की कोर कमिटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए जेपी नड्डा, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के बीच लंबी चर्चा हुई.

गोवा, उत्तराखंड, पंजाब के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

अब कोर कमिटी की इस फाइनल लिस्ट को केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक में रखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक चुनाव समीति चर्चा के बाद इस लिस्ट पर अपनी मुहर लगा देगी. यूपी ही नहीं बीजेपी ने बाकी चार चुनावी राज्यों गोवा, उत्तराखंड, पंजाब के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी कर लिया है.

सुबह 11.30 केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. अब देखना है कि किसको मिलेगा टिकट और किसका कटेगा पता और बीजेपी सीटों के लिए क्या नया समीकरण लेकर आती है?

Related Articles

Back to top button