चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैद, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था
नैनीताल। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जिले में हर बूथ पर दिव्यांग मतदाता के लिए रैम्प बनेगी और शारिरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को आयोग की ओर से व्हील चेयर का इंतजाम किया जाएगा।
संयुक्त मजिस्ट्रेट व नैनीताल विधानसभा सीट के आरओ प्रतीक जैन ने शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरींग कमेटी फॉर इलैक्शन में सम्मिलित सदस्यों के साथ बैठक लकी। जिसमें सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर, खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट, समाज कल्याण विभाग नैनीताल, सीडीपीओ. भीमताल आदि उपस्थित रहे। रिर्टनिंग ऑफिसर ने समाज कल्याण विभाग एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट 58- नैनीताल को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं हेतु फॉर्म 12-डी का वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए वितरण उपरान्त फॉर्म 12-डी की प्राप्ति की कार्यवाही किये जाने के साथ ही, ऐसे फॉर्म जो प्राप्ति उपरान्त वापस नहीं किये गये हैं, उनका डाटा तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये।