न्यू इयर सेलिब्रेशन को सभी हैं बेताब, पर अब ओमिक्रोन भी बढ़ा रहा डर; इन पर्यटक स्थलों में बुकिंग हो रही रद
देहरादून। New Year Celebration 2022 देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से एक बार फिर दहशत का माहौल बनने लगा है। इस दहशत का असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा है। मसूरी और देहरादून के होटलों में नव वर्ष के लिए कराई गई एडवांस बुकिंग अब रद हो रही है। दो दिन में 20 प्रतिशत बुकिंग रद हो चुकी हैं। इससे कारोबारियों को नव वर्ष की शुरुआत फीकी रहने की चिंता सता रही है।
नव वर्ष के जश्न के लिए एक सप्ताह पहले ही मसूरी के होटल लगभग पैक हो चुके थे। देहरादून, धनोल्टी और चकराता में भी 70 फीसद से अधिक बुकिंग हो चुकी थी, लेकिन देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग रद करानी शुरू कर दी है। होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर ने बताया कि बुकिंग रद कराने वाले पर्यटकों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। शहर में होटल, गेस्ट हाउस और लाज की कुल संख्या 350 के करीब है। इनमें आठ हजार कमरे और 25 हजार पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है।