आगामी चुनावों में ताल ठोकेंगे ये 36 गैरमान्यता प्राप्त पंजीकृत दल, जानिए
देहरादून। Uttarakhand Election 2022 उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते देख सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। सभाओं, रैली और बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिल सकती है। कारण यह कि इस बार प्रदेश में 36 ऐसे गैरमान्यता प्राप्त दल भी मैदान में हैं, जिन्होंने निर्वाचन आयोग में राजनीतिक दल के रूप में अपना पंजीकरण कराया है। इन्हें मान्यता तभी मिल पाएगी, जब चुनाव में ये एक निश्चित मत प्रतिशत प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, इन दलों को स्थानीय जनता गंभीरता से नहीं लेती। कारण यह कि ये केवल चुनावों के दौरान ही सिर उठाते हैं और चुनाव समाप्त होते ही गायब भी हो जाते हैं।
चुनावों में पहले पहले चुनिंदा राजनीतिक दल नजर आते थे लेकिन अब स्थिति यह है कि केवल नाम चमकाने के लिए ही दल गठित हो रहे हैं। इनके नेता भी केवल चुनावी मौसम में ही नजर आते हैं। उत्तराखंड जैसा नवोदित राज्य में भी इस तरह के दलों की कमी नहीं है। यहां भी राज्य गठन के बाद से अभी तक 36 नए दल पंजीकृत हुए हैं। इनमें से किसी को भी फिलहाल राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं है। इनमें से सबसे अधिक 19 दलों का मुख्यालय देहरादून, आठ दल का मुख्यालय हरिद्वार, चार दलों का मुख्यालय नैनीताल, दो दलों का मुख्यालय नई टिहरी और एक-एक दल का मुख्यालय अल्मोड़ा, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल और गैरसैंण (चमोली) में है।