राष्ट्रीय

इस सिक्के ने निवेशकों को सिर्फ 7 महीने में बनाया करोड़पति, 75 हजार के बन गए सीधे 15 करोड़ रुपये, जानें कैसे?

नई दिल्ली. क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार में कुछ दिन से बहार आई हुई है. ज्‍यादातर क्रिप्‍टोक्‍वाइंस के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है. इसी कड़ी में क्रिप्‍टाकरेंसी शीबा इनु के दाम पिछले 24 घंटे में 50 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.

क्‍वाइनगिको की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान शीबा की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गई हैं. ये क्रिप्‍टोकरेंसी सप्‍ताह के आखिर तक दर्ज रिकॉर्ड उछाल की बदौलत मार्केट वैल्‍यू के आधार पर 11वां सबसे बड़ा क्रिप्‍टोक्‍वाइन बन गया है.

मस्क ने किया ट्वीट
शीबा इनु की गणना का क्षण पिछले महीने आया जब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक तस्वीर के साथ एक नए शीबा इनु, फ्लोकी के आगमन पर ट्वीट किया. 12 सितंबर को उन्होंने ट्वीट किया, “फ्लोकी आ गया है.” मस्क के ट्वीट ने फ्लोकी इनु को 72 घंटे से भी कम समय में 1000 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद की. ट्वीट ने अन्य कुत्ते-थीम वाले सिक्कों जैसे शीबा इनु, बेबी फ्लोकी इनु, फ्लोकी शीबा इनु और फ्लोकी पुप इनु को भी आगे बढ़ाया.

Related Articles

Back to top button