उत्तराखंड: साइबर ठगों का मायाजाल, बना रहे लोगों को कंगाल; जानें- ऐसे कुछ मामले और रहें सावधान

देहरादून। Cyber Crime उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठगों ने एक किसान से साढ़े तीन करोड़ रुपये ठग लिए। हल्द्वानी निवासी चंद्र प्रकाश जोशी पेशे से किसान हैं। उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत की है। इसमें उन्होंने बताया कि रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी से एक बीमा पालिसी ली थी। कुछ दिन पहले उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि पालिसी की रकम को शेयर बाजार में लगाएं तो उन्हें ज्यादा फायदा होगा। इसके बाद उसने चंद्र प्रकाश से साढ़े तीन करोड़ रुपये ठग लिए।
वहीं, डोईवाला के अभिनव पंवार ने 60 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की है। उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में बताया कि एक शख्स ने उन्हें फोन कर आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर तीन करोड़ 30 लाख रुपये का लाभ दिखाया। इसके बाद उसने निवेश कराने के नाम पर उनसे 60 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करा लिए।