उत्तराखंड

हरीद्वार में कल दिनांक 12 – 04 – 2021 को कुंभ में शाही स्नान में कितने बजे कौनसा अखाड़ा स्नान करेगा

Anil Makwana

हरीद्वार

रिपोर्ट – राजु अरोड़ा

नंबर 1 श्री निरंजनी अखाड़ा 10:15 से 10:45 बजे तक

नंबर 2 श्री दशनाम जूना अखाड़ा 10:50 से 11:20 बजे तक

नंबर 3 श्री महानिर्वाणी अखाड़ा 11:50 से 12:20 बजे तक

नंबर 4 श्री निर्वाणी अनी अखाड़ा श्री दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री निर्मोही अनी अखाड़ा
12:40 से 01:30 बजे तक

नंबर 5 श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाडा 2:50 से 03:20 बजे तक

नंबर 6 श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा 04:35 से 05:05 बजे तक

नंबर 7 श्री निर्मल अखाड़ा 05:10 से 05:35 बजे तक
शाही स्नान करेंगे

महाकुंभ मेला 2021
12,14 ,27 अप्रैल शाही स्नान
1, सबसे पहले श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा स्नान करेगा
2, दूसरे नंबर पर श्री दशनाम जूना अखाड़ा स्नान करेगा
3, तीसरे नंबर पर श्री महानिर्वाणी अखाड़ा स्नान करेगा
4, चौथे नंबर पर श्री बैरागी अखाड़ा स्नान करेगा
5, पांचवे नंबर पर श्री बड़ा उदासीन अखाड़ा स्नान करेगा
6, छठे नंबर पर श्री नया उदासीन अखाड़ा स्नान करेगा
7, सातवें नंबर पर श्री निर्मल अखाड़ा स्नान करेगा
सभी अखाड़ों का जुलुस हर की पेडी पुल नंबर 1 से जाएगा और चार नंबर पुल से वापसी होगी बैरागी अखाड़े को छोड़कर सभी अखाड़े शंकराचार्य चौक से होकर हर की पेडी जाएंगे आईजी मेला श्री संजय गुंज्याल जी ने बताया कि अखाड़ों के स्नान क्रम निर्धारित कर दिए गए हैं

 

Related Articles

Back to top button