आज बंगाल और असम में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील

पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. बंगाल में आज 30 सीटों पर और असम में 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उनके पूर्व सहयोगी और अब बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है. चुनाव को देखते हुए नंदीग्राम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दोनों राज्यों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.
ममता-शुभेन्दु में कडा मुकाबला
पश्चिम बंगाल के चार जिलों में चुनाव हैं. ये जिले हैं दक्षिण 24 परगना,पूर्वी मिदनापुर,पश्चिमी मिदनापुर और बांकुरा. नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेन्दु अधिकारी के बीच हाई वोल्टेड चुनावी प्रचार हुआ. ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम में कई दिनों तक जमीं रहीं वहीं शुभेन्दु अधिकारी के समर्थन में अमित शाह से लेकर तमाम बीजेपी के नेताओं ने प्रचार किया.
दूसरे चरण के चुनाव में 171 उम्मीदवारों की परीक्षा
पहले चरण में पश्चिम बंगाल में 84.13 फीसदी मतदान हुए थे. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 171 उम्मीदवारों की भाग्य परीक्षा है. वोटरों की संख्या है 75 लाख 94 हज़ार 549 है. कुल बूथ की संख्या 10 हज़ार 620 है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी बूथों को संवेदनशील माना जा रहा है. पहले चरण के चुनाव की तरह ही दूसरे चरण में भी चुनाव आयोग की सुरक्षा पर कड़ी नजर है.
बांकुरा, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर ,दक्षिण 24 परगना को मिलाकर कुल 651 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनाती की गई है. पूर्वी मिदनापुर में 199 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पश्चिम मिदनापुर में 210 कंपनी सेंट्रल फ़ोर्स रहेगी. दक्षिण 24 परगना में 170 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान चुनाव के दौरान तैनात रहेंगे और बांकरा कि 8 सीटों के लिए 72 कंपनी सेंट्रल फ़ोर्स रहेगी.
गौरतलब है कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 21, कांग्रेस को 3, सीपीएम को 4, सीपीआई को 1 और बीजपी को 1 सीट मिली थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 30 सीटों में टीएमसी 18 और बीजेपी 12 सीटों पर आगे थी.