श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखने को अन्य राज्यों को पत्र
देहरादून। प्रदेश सरकार ने हरिद्वार में कुंभ में अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखने का अनुरोध किया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में केंद्र सरकार के निर्देशों के मद्देनजर अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आगामी फरवरी माह के पहले हफ्ते में बात कर सहयोग की अपील करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से हरिद्वार में कुंभ को लेकर एसओपी (मानक संचालन कार्यविधि) जारी की जा चुकी है। मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखने और इसकी समय अवधि कम करने पर जोर दिया है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से राज्य सरकार को सख्त हिदायत भी दी गई हैं। केंद्र की सख्त निर्देशों के बाद अब राज्य सरकार जल्द कुंभ को लेकर एसओपी जारी करने की तैयारी में है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने केंद्र सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों से कुंभ में सहयोग मांगा है। उन्होंने श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखने को कहा है।