उत्तराखंड

मेयर गौरव गोयल की बढ़ती लोकप्रियता से क्षेत्र के तथाकथित नेता डरे, रुड़की नगर निगम के प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता लाना चाहते हैं।

जांच का विषय, मेयर गौरव गोयल पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति की पत्नी है कौन?

रुड़की

अनिल मकवाना

देहरादून । एक ऐसे व्यक्ति को जिसकी छवि के कारण ही क्षेत्र की जनता ने उन्हें मेयर जैसे पद पर अपना समर्थन देकर बिठाया। क्या ऐसे व्यक्ति पर आरोप लगाने से पहले सत्यता की गहनता से जांच नहीं होनी चाहिए जो लोग मेयर पर आरोप लगा रहे हैं वह लोग यह भी मुद्दा उठाएं की जब से मेयर रुड़की क्षेत्र के लोगों के दिलों में राज करने लगे हैं तभी से आरोप लगाने वालों के राजनीति खत्म होने की कगार पर है। एक ऐसा व्यक्ति जो कर्तव्यनिष्ठा के चलते रात दिन क्षेत्र की जनता के लिए अपना तन मन धन अर्पित करने के लिए लगा रहता है क्षेत्र की प्रत्येक समस्या पर जिस का ध्यान रहता है। एक ऐसा व्यक्ति जिसे लोगों ने अपने दिल पर इस तरह से राज कराया कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जैसी बड़ी पार्टी के प्रत्यासी को हराकर निर्दलीय मेयर बनाया । ऐसे व्यक्ति की छवि कौन खराब कर रहा है यह भी जांच का विषय है। आपको बता दें जब से गौरव गोयल रुड़की के मेयर बने हैं कुछ ऐसे लोग हैं जिनको वह एक आंख नहीं भा रहे क्योंकि मेयर गौरव गोयल रुड़की नगर निगम के प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता लाना चाहते हैं। जिसके चलते उन्होंने क्षेत्र में ऐसे काम कर डालें जो दशकों से नहीं हुए थे और इतना ही नहीं तमाम टेंडर पारदर्शिता के साथ जारी कर दलालों के मुंह पर करारा तमाचा मारा जिसे वह लोग जो हर बात में कमीशन खोरी दलाली बेईमानी भ्रष्टाचारी फैला रहे थे उनको मुंह की खानी पड़ी और उनको नगर निगम की सीढ़ियां भी चढ़ना दुश्वार हो गया। अब आते हैं उस व्यक्ति पर जिस व्यक्ति की पत्नी द्वारा उन पर गंभीर आरोप लगाए हुए गए हैं सोचने की बात है कि नीरज अग्रवाल नाम का यह व्यक्ति लगभग डेढ़ साल तक गौरव गोयल के यहां कार्य करता रहा डेढ़ साल में कभी भी उसे गौरव गोयल से कोई शिकायत नहीं हुई।आज अचानक ऐसा क्या हो गया कि वह इतनी ओछी हरकत पर उतर आया कि उसने अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए इस तरह का घिनौना आरोप लगा दिया NewsExpress18 के हाथ एक वीडियो लगी है जिसमे एक युवक नीरज अग्रवाल और उसकी पत्नी मीनाक्षी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा रहा है कि मीनाक्षी उसकी मां है और नीरज अग्रवाल का उनके यहां आना जाना था और उसकी मां उस को राखी बांधी थी और फिर उसने उसको अपनी बहन बनाया और फिर उससे शादी कर फरार हो गया। इतना ही नहीं उस युवक ने नीरज अग्रवाल पर और भी बहुत गंभीर आरोप लगाए उसने यह भी कहा कि उसके पिता पिछले 3 साल से गायब हैं वह मिल नहीं रहे। ऐसे व्यक्ति के झूठे आरोपों को क्षेत्र की समझदार बुद्धिजीवी सम्मानित और मेयर गौरव गोयल को प्यार करने वाली जनता नहीं समझेगी। मेयर गौरव गोयल की बढ़ती लोकप्रियता से क्षेत्र के तथाकथित नेता डरे हुए हैं घबराए हुए हैं वह किसी भी तरह मेयर गौरव गोयल को बदनाम करना चाहते हैं इस तरह की ओछी हरकत से एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के चरित्र पर कोई फर्क नहीं पड़ता जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और जो मेयर के विरोधी हैं उनको एक बार फिर मुंह की खानी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button