उत्तराखंड

सैलानियों से गुलजार उत्तराखंड के पर्यटन स्थल, होटल-रिजॉर्ट और कॉटेज बुक; सामूहिक आयोजन पर अंकुश चुनौती

देहरादून।  नए साल की पहली सुबह और पहाड़ों की गोद हो तो वह पल भुलाए नहीं भूल सकते। अपने नववर्ष को खास बनाने के लिए देशभर से पर्यटक उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। दून, मसूरी और ऋषिकेश के अलावा गढ़वाल मंडल के तमाम पर्यटन स्थल सैलियों से गुलजार दिख रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम की गाइडलाइन का पालन कराते हुए होटल, रिजॉर्ट व अन्य प्रतिष्ठान पर्यटकों की आवभगत में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि, कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन व पुलिस की चिंता बढ़ गई है और अधिकारी खासे सतर्क भी नजर आ रहे हैं। कुछ जगह भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या भी सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके अलावा अधिकारियों के समक्ष सामूहिक पार्टियों के आयोजन पर भी अंकुश लगाने की चुनौती है। संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों ने भी पर्यटकों को इस बारे में अवगत करा दिया है। ताकि नए साल की खुशी में किसी तरह का खलल न पड़े।

Related Articles

Back to top button