उत्तराखंड
देहरादून: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जब्बार गैंग का शातिर बदमाश पकड़ा

देहरादून: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जब्बार गैंग का शातिर बदमाश देहरादून से पकड़ा गया है। बदमाश के पास से देसी पिस्तौल भी बरामद हुई है। बताया गया कि बदमाश सहस्रधारा रोड पर एक फ्लैट में रह रहा था।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बदमाश का नाम कपिल है। यह गैंग पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में लूटपाट करता है। इसके ऊपर करीब छह मुकदमे रोड होल्डअप के दर्ज हैं।
इसके बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है। एसटीएफ देहरादून में उत्त्तर प्रदेश के बदमाशों की तलाश में अभियान चला रही है।