गांधीधाम
गांधीधाम बैंकिंग एरिया में तारीख 24.9.2020 को फेडबैंक की नई ब्रांच का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में नगरपालिका प्रमुख कांजी भाई भारिया के हाथो रीबीन काटने तथा दीप प्राकट्य कर के बैंक का शुभारंभ किया गया । रीजनल हेड। अक्षत जैन ने सभी मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । मुख्य अतिथि में गांधीधाम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट अनिल कुमार जैन ,सेक्रेटरी आशीष जोशी , अखंड भारत राष्ट्रीय संघ कच्छ जिला उपाध्यक्ष रुचि झा और इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच एम.बी. शेरगिल आमंत्रित थे । ब्रांच मैनेजर श्रीदेवी सुनिल तथा एरिया मैनेजर निखिल सोनार द्वारा आभार विधि किया गया ।