गरीबों का एक्टर से मशहूर कल्याणजी जाना बने राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Anil makwana
मुंबई
आज फिर से आप सभी की दुआ से और एक सफलता हासिल हुआ हिंदुस्तान के एक ऐसे पार्टी जो गरीबों की हर दर्द को समझते हैं, गरीबों के साथ रहते हैं और गरीबों को मदद करते हैं उस पार्टी के नाम है राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित सिन्हा जी के आशीर्वाद से गरीबों के मसीहा कह जाने वाले गरीबों के एक्टर, दादासाहेब फालके आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन, दार्शनिक मुंबई न्यूज़ पेपर के संपादक और केजे टॉकीज ओटीटी प्लेटफॉर्म के चेयरमैन श्री कल्याणजी जाना को इस पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया, मैं दिल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं राष्ट्रवादी जनता पार्टी को और इस पार्टी में जो जुड़े हैं उन सभी को साथ में मेरे दोस्त रोहित सिंह जी को दिल से धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद, जय हो राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी जय हो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित सिन्हा जी