उत्तराखंड में सरकारी दफ्तरों तक कोरोना की दस्तक, 246 नए मरीज
देहरादून। कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड के लिए हर अंतराल पर नई चुनौतियां पैदा हो रही हैं। वायरस का प्रसार सरकारी दफ्तरों तक पहुंचने लगा है। सचिवालय, पुलिस मुख्यालय और पर्यटन समेत कई विभागों तक कोरोना दस्तक दे चुका है। बुधवार को देहरादून में कलक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी व नगर निगम के हेल्थ इंस्पेक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी व देहरादून में आइटीबीपी के 34 और चमोली में सेना के तीन जवान संक्रमित मिले हैं। प्रदेशभर में 246 नए मरीज सामने आए। चौबीस घंटे के अंतराल में तीन मरीजों की मौत भी हुई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 3221 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 2975 निगेटिव और 246 पॉजिटिव हैं। उत्तरकाशी में सबसे अधिक 66 संक्रमित मिले हैं। इनमें 25 की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है। 11 अन्य लोग पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए हैं। नैनीताल में 50 नए मरीज मिले हैं। इनमें 40 संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। जबकि, पांच लोग चेकअप कराने फ्लू क्लीनिक में पहुंचे हुए थे। पांच की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई। देहरादून में 47 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। ऊधमसिंहनगर में 36 नए मामले मिले हैं। इनमें तीन स्वास्थ्य कर्मी और पांच गर्भवती महिलाएं हैं।
हरिद्वार में भी 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 15 संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं, पांच की ट्रेवल हिस्ट्री पता नहीं चली है। पौड़ी में नौ लोग संक्रमित मिले हैं। रुद्रप्रयाग में छह, टिहरी में पांच, चमोली में तीन, अल्मोड़ा में दो और बागेश्वर व चंपावत में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
दून पर बढ़ता ही जा रहा मरीजों का दबाव
दून को कोरोना एक भी दिन सुकून नहीं लेने दे रहा है। यहां हर दिन तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी जिले में 47 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि एम्स ऋषिकेश व दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिन 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें आइटीबीपी के चार जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा कलक्ट्रेट के एक प्रशासनिक अधिकारी व नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, आशारोड़ी पर लिए गए दो सैंपलों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 12 सैंपल निजी लैब से पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा दून अस्पताल में पहले से भर्ती नौ मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। बता दें, अभी तक जिले में 1870 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें 1375 स्वस्थ हो गए हैं। 415 मरीज अभी अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटरों में भर्ती हैं, जबकि 26 राज्य से बाहर जा चुके हैं। अब तक 54 मरीजों की जिले में मौत हो चुकी है। यह प्रदेश में हुई कुल मौतों का 55 फीसद है।