राष्ट्रीय

दिल्ली में हुए धमाके के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल दौरा किया रद्द, देर रात तक चली बैठक

नई दिल्ली। शुक्रवार को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर इजरायली दूतावास के करीब एपीजे अब्दुल कलाम रोड और जिंदल हाउस के करीब कम तीव्रता का आईईडी धमाका हुआ। धमाके की गहराई से जांच के लिए एनआईए की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने भी दौरा किया। धमाके के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह का दो दिन का कोलकाता दौरा रद्द हो गया है। धमाके के संबंध में उन्होंने देर रात बड़ी बैठक की।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस धमाके के पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं उसे हम ढूंढ निकालेंगे। इसके साथ ही भारत सरकार के साथ साथ इजरायल ने कहा कि उनका दूतावास और सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अयोध्या समेत सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

‘इजरायली दूतावास के करीब धमाका आतंकी वारदात’
रायटर्स के मुताबित इजरायल का कहना है कि शुक्रवार को दिल्ली में उसके दूतावास के करीब कम तीव्रता वाला बम धमाका हुआ। उस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन वो उसे घटना को आतंकी घटना मानता है। इसके साथ ही दिल्ली धमाके पर इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमें भारत पर पूरा भरोसा है। उम्मीद है कि इस धमाके के तह तक भारतीय जांच एजेंसियां पहुंचने में जरूर कामयाब होंगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा

इजरायल के दूतावास के बाहर विस्फोट के बारे में इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाजी से बात की। हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं। उसे दूतावास और इजरायली राजनयिकों के लिए पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को खोजने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाएगा। इन सबके बीच भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने इजरायली समकक्ष से बात की।

Related Articles

Back to top button