राष्ट्रीय
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया
सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि वांडकपोरा इलाके में हुए एनकाउंटर में आतंकवादी कैसर कोका को मार गिराया गया है, जबकि दूसरे आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दहशतगर्दों के पास से सुरक्षा बलों ने अमेरिका में बनी राइफल (एम -4 कार्बाइन) और एक पिस्तौल बरामद की है। साथ ही हथियार और गोला-बारूद के साथ दूसरी आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई हैं।