राष्ट्रीय

भारतीय नौसेनाने अमेरिका से दो और MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर प्राप्त किये, ये है खासियत

भारतीय नौसोना ने गुरुवार को अमेरिका से दो और एमच-60 रोमियो मल्टी पर्पज हेलीकॉप्टर प्राप्त किये। नौसेना अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के प्रयास के तहत ये हेलीकॉप्टर खरीद रही है। इसके साथ ही, नौसेना को प्राप्त हुए इस श्रेणी के हेलीकॉप्टर की कुल संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। लॉकहीड मार्टिन कॉरपोरेशन की ओर से इस हेलीकॉप्टर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे कुल 24 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति 2025 तक पूरी होगी। इनमें हेलफायर मिसाइल और घातक रॉकेट प्रणाली लगी होंगी। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि दो हेलीकॉप्टर की आपूर्ति गुरुवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर की गई, जबकि एक अन्य हेलीकॉप्टर की आपूर्ति अगले महीने होनी है। अमेरिकी सरकार के साथ किये गये लगभग 15,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत भारत ये हेलीकॉप्टर खरीद रहा है। एजीएम-114 हेलफायर मिसाइलों, एमके 54 टॉरपीडो और उन्नत सटीक हथियारों से लैस, डबल इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर को फ्रिगेट और विमान वाहक से संचालित किया जा सकता है। इन विमानों को अमेरिका से सी-17 भारी-भरकम विमान से भारत लाया गया है।

Related Articles

Back to top button