उत्तराखंड

देहरादून समेत 5 जिलों में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका

देहरादून समेत पांच जिलों में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 10 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

11 से 13 अगस्त तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि इन तीन दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं है। इसके बाद बारिश में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर प्रभावित जिलों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और कहीं-कहीं सड़कें बाधित होने की आशंका जताई है। इसके अलावा नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button