कांग्रेस के भुवन कापड़ीने सरकार से तत्काल UKSSSC की सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग की
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भुवन कापड़ी ने सरकार से तत्काल यूकेएसएसएससी की सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष के इस्तीफे और सचिव को हटाने के फैसले को घोटाले की लीपापोती की साजिश ठहराया है। कापड़ी ने कहा कि वीपीडीओ भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा हो चुका है। आए दिन पेपर लीक करने वाले गिरफ्तार हो रहे हैं। इस मामले में यूकेएसएसएससी के प्रति विश्वास खत्म कर दिया है।
इससे पहले भी कई परीक्षाओं में अनियमितता सामने आई है। कहा कि भर्ती घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाती है तो इसमें सत्ता प्रतिष्ठान, अधीनस्थ चयन आयोग, सचिवालय, विधानसभा के बैठे कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्नातक परीक्षा में हुए घोटाले के खुलासे के बाद सबसे पहले जिस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है वो उसी कंपनी से जुड़ा है जिसने इसी साल विधानसभा चुनावों से पहले विधानसभा सचिवालय के लिए सीधी भर्ती की परीक्षा आयोजित की थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच तो दूर विधानसभा सचिवालय ने आज तक उस कंपनी का नाम तक सार्वजनिक नहीं किया है।