उत्तराखंड

उत्तराखंड में लगातार बारिश बनी आफत:चारधाम यात्रा रूट पर बदरीनाथ समेत कई सड़के बंध

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। बारिश के बाद मलबा आने से चारधाम यात्रा रूट पर बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे सहित प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गईं हैं। हाईवे और सड़कें बंद होने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है, लेकिन खराब मौसम बाधा बना हुआ है। प्रशासन द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट कर यात्रियों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है।
बदरीनाथ यात्रा मार्ग में पांडुकेश्वर से 5 किमी आगे लामबगड़ नाले में एक बार फिर से बरसाती पानी के सैलाब आने के कारण एक घंटे बदरीनाथ यात्रा बाधित रही, बाद में जेसीबी की मदद से सड़क को दुरुस्त कर हाईवे को यहां पर सुचारू किया गया। लेकिन अभी भी लामबगड़ में पानी का सैलाब बरकरार है। सोमवार को लामबगड़ की पहाड़ियों में भारी बरसात के चलते पूरे दिन लामबगड़ नाला अपने उफान में रहा। पहाड़ी से आये पानी के सैलाब व साथ में आये हल्के मलबे के वेग के कारण यहां पर सड़क अपरान्ह लगभग 3 बजे 20 मीटर बह गई।
जिसे बाद में जेसीबी मशीन की सहायता से ठीक कर साढ़े चार बजे के लगभग मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारु किया गया। लामबगड़ नाले का अधिकांश पानी नेशनल हाईवे में ही दिन भर बहने के कारण एसडीआरएफ की टीम को पूरे दिन यहां पर खासी मसक्कत करनी पडी। शाम को भी सड़क में एक मीटर से अधिक ऊंचाई में पानी बहता दिखा। जिस कारण लोग परेशान रहे।

Related Articles

Back to top button