उत्तराखंड

CM धामीने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 50 IAS-PCS के तबादले-DM भी बदले

धामी सरकार ने अब तक का अपना सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए, दो जिलाधिकारी, पांच सीडीओ सहित सचिवालय से लेकर निदेशालय तक के कई अधिकारियों के तबादले कर डाले हैं। रीना जोशी को बागेश्वर और सौरभ गहरवार को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही कई विभागों के निदेशक भी बदल दिए गए हैं। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम देते हुए, कई अहम संदेश दिए हैं। वरिष्ठ आईएस अधिकारी सचिन कुर्वे से ग्राम्य विकास हटा दिया गया है, उन्हें पर्यटन जैसा अहम विभाग देकर खासा महत्व दिया गया है। लंबे समय से पयर्टन देख रहे दिलीप जावलकर को वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। बीवीआरसी पुरूषोत्तम से निदेशक स्तर के जिम्मेदारी हटाकर उन्हें ग्राम्य विकास दिया गया है।

विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास, डीएम देहरादून आर राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी सीईओ और डीएम यूएसनगर युगल किशोर पंत से एमडी तराई बीज विकास निगम का चार्ज हटा दिया गया है। तीनों अधिकारियों के पास बाकी जिम्मेदारियां बनी रहेंगी। पहले ही कई विभाग देख रहे रणवीर सिंह चौहान से एमडी सिडकुल और अपर सचिव भाषा हटा दिया गया है। अपर सचिव सोनिका को अन्य जिम्मेदारियों के साथ स्मार्ट सिटी का सीईओ भी बनाया गया है।जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष को अब अपर सचिव पेयजल और निदेशक पंचायतीराज की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उनकी जगह हरिद्वार के सीडीओ सौरभ गहरवार को टिहरी का डीएम बनाया गया है।

अपर सचिव नितिन भदौरिया से आबकारी आयुक्त सहित सभी जिम्मेदारियां वापस लेकर उन्हें पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव स्वाति भदौरिया से एमडी जीएमवीएन का चार्ज वापस लिया गया है। जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार को शासन में बुलाते हुए, अपर सचिव लोनिवि और वन बनाया गया है। जबकि उनकी जगह शासन से अपर सचिव रीना जोशी को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। अपर सचिव रोहित मीणा को एमडी सिडकुल वापस लेते हुए वित्त की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button