उत्तराखंड
उत्तरखंड में शुक्रवार को कोरोना के 201 नए केस आए सामने
![](https://livetvtodaynews.in/wp-content/uploads/2022/07/coronavirus-2.tmb-479v.jpg)
उत्तरखंड में शुक्रवार को कोरोना के 201 नए केस सामने आए। सबसे अधिक 117 केस देहरादून में सामने आए। 103 मरीज ठीक भी हुए। अब एक्टिव कोरोना केस की संख्या 894 पहुंच गई है। संक्रमण दर भी तेजी के साथ बढ़ते हुए 10.78 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर अब 95.21 प्रतिशत हो गई है। शुक्रवार को 2310 सैंपल जांच को भेजे गए। देहरादून में सामने आए 117 केस को छोड़ कर चार अल्मोड़ा, एक चमोली, चार चंपावत, 12 हरिद्वार, 37 नैनीताल, दो पौड़ी, तीन पिथौरागढ़, एक टिहरी, 13 यूएसनगर और सात उत्तरकाशी में सामने आए। शुक्रवार को कुल 16062 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगाई। इसमें से 13604 लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई।