उत्तराखंड

उत्‍तराखंड कांग्रेस की नई टीम में हरीश रावत के साथ प्रीतम का भी दबदबा, जानिए पूरा सियासी समीकरण

हल्द्वानी : दिल्ली की लंबी दौड़ के बाद पंजाब फार्मूला अब उत्तराखंड कांग्रेस में भी लागू हो गया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अब नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे। पीसीसी चीफ का जिम्मा हरीश रावत के करीबी पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को मिला है। लेकिन ऐसा नहीं है कि नई टीम में प्रीतम की नहीं चली। रणजीत रावत और भुवन कापड़ी की कार्यकारी अध्यक्ष पर नियुक्ति से साफ पता चलता है कि उनका भी दबदबा है। खासकर पूर्व विधायक व वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत को मिली जिम्मेदारी बताती है कि चुनाव से ठीक पहले हाईकमान प्रीतम की नाराजगी नहीं चाहता। खास बात यह है कि पहाड़-मैदान, कुमाऊं-गढ़वाल से लेकर जातिगत समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है।

इंदिरा के करीबी को इंदिरा की जिम्मेदारी

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. डा. इंदिरा हृदयेश और प्रीतम सिंह की तुकबंदी जग जाहिर थी। भाजपा से लड़ाई और पार्टी के भीतर दूसरे गुट से होने वाले विवाद में दोनों हमेशा एक-दूसरे की ढाल नजर आते थे। साढ़े चार साल बाद नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी अब प्रीतम को मिलेगी। इंदिरा के निधन के बाद से यह चर्चा शुरू हो गई थी।

Related Articles

Back to top button