राष्ट्रीय

यूरोप में बड़े ‘साइबर अटैक’ की आशंका, हजारों यूजर्स हुए ऑफलाइन- रिपोर्ट

एएफपी के अनुसार, यूरोप में हजारों इंटरनेट यूजर्स प्रभावित हुए. सूत्रों ने संभावना जताई है कि यह साइबर हमला हो सकता है. एजेंसी ने ऑरेंज के हवाले से बताया कि फ्रांस में सहायक कंपनी नॉर्डनेट की तरफ से मुहैया कराई जाने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के करीब 9 हजार सब्सक्राइबर्स वायासेट में 24 फरवरी को हुई एक ‘साइबर घटना’ के बाद इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. वायासेट, एक अमेरिका सैटेलाइट ऑपरेटर है.

इधर, फ्रांस के स्पेस कमांड प्रमुख जनरल मिशेल फ्रीडलिंग ने कहा कि साइबर हमला हुआ था. उन्होंने कहा, ‘अभियान शुरू होने के बाद कई दिनों तक हमारा एक सैटेलाइट नेटवर्क है, जो खासतौर से यूरोप और यूक्रेन को कवर करता है, वह साइबर अटैक का शिकार बना था. लाखों टर्मिनल अटैक के कुछ समय बाद ही निष्क्रिय हो गए थे.’ उन्होंने आगे जानकारी दी कि वे वायासेट के बारे में बात कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button