उद्यमियों ने कहा, आर्थिक औद्योगिक विकास के बिना नहीं मजबूत होगा उत्तराखंड
हल्द्वानी : पर्वतीय व मैदानी भू-भाग वाले उत्तराखंड की आर्थिकी औद्योगिक विकास के बिना मजबूत नहीं हो सकती। राज्य के सामने स्थापित उद्योगों को स्थायित्व देने के साथ नए उद्यम स्थापित करने के लिए राह तैयार करने की चुनौती है। बढ़ती बेरोजगारी व सरकारी नौकरी के सिमटते अवसर के बीच जनसंख्या नियोजन का सशक्त माध्यम उद्योग ही हो सकते हैं। कुछ दिनों में राज्य को नई सरकार मिलने जा रही है।
राज्य के औद्योगिक विकास को लेकर नई सरकार की प्राथमिकता क्या हो, इस विषय पर दैनिक जागरण ने गुरुवार को कुमाऊं के छोटे-बड़े उद्यमियों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। उद्यमियों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में लघु उद्यम स्थापित करने के साथ सिडकुल क्षेत्र का आधारभूत विकास बहुत जरूरी है। पिछले कुछ वर्षों में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार हुआ लेकिन सड़क, रेलवे व हवाई कनेक्टिविटी राज्य स्थापना के शुुरुआत जैसी ही है। छह लेन सड़कें जरूरत बनती जा रही हैं। सरकार नीतिगत फैसलों से भी काफी कुछ सुधार कर सकती है।