उत्तराखंड
Uttarakhand Chunav 2022 : प्रियंका गांधी पहुंची खटीमा, कहा- बेरोजगारी से आजादी दिलाने वाला है यह चुनाव
![](https://livetvtodaynews.in/wp-content/uploads/2022/02/12_02_2022-priyanka_gandhi_in_khatima1_22460703_123654757.jpg)
हल्द्वानी : उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। आखिरी दिन उत्तराखंड के कुमाऊं में भाजपा व कांग्रेस के सर्वोच्च नेता पहुंचेंगे। आज सीएम धामी के क्षेत्र खटीमा में प्रियंका गांधी पहुंच रहीं वहीं रुद्रपुर में पीएम मोदी भी आ रहे हैं। खटीमा में प्रियंका गांधी को सुनने के लिए काफी लोग जुट गए हैं।
बेरोजगारी से आजादी दिलाने का चुनाव। पिछले पांच साल में बच्चों की उम्र निकल गई। लेकिन रोजगार नहीं मिला। कापड़ी बोले, मैं गरीब का बेटा हूं। भाजपा कहती है कि आखरी दो रात में वोट खरीद लेंगे। खटीमा के लोग बिकाऊ है क्या?। मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप गरीब के बेटे का साथ दोगे या नहीं।