उत्तराखंड

सत्ता के गलियारे से : हरीश ने हरक को बना दिया हनक सिंह

देहरादून। ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परिचय के दौरान सूबे के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से पूछ डाला, बताइए हरकजी, कैसे चल रही है आपकी हनक। सियासी गलियारों में इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली, मगर कांग्रेस महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का अंदाज सबसे निराला था। हरदा बोले, एक मंत्री को हनक सिंह कहकर प्रधानमंत्री कई मंत्रियों को चक्कर में डाल गए कि हनक शब्द तारीफ है या कुछ और संकेत। अब हरदा के तंज पर हरक खामोश रहें, यह तो हो नहीं सकता। लिहाजा पलट कर जवाब दिया, उन्हें तो बधाई देनी चाहिए, देश के प्रधानमंत्री ने उनके छोटे भाई की पीठ थपथपाई। हरक यहीं नहीं थमे, हरदा की दुखती रग पर हाथ धर ही दिया, यह कहकर कि बड़े भाई हरीश रावत पिछले विधानसभा चुनाव में दो-दो सीटों से चुनाव क्यों हार गए, उन्हें तो यह भी आज तक समझ नहीं आया।

मोर्चाबंदी में जुट गए अब मंत्री व विधायक

इन दिनों मंत्री हों या फिर विधायक, सब अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर, तो यशपाल आर्य बाजपुर को पूरा वक्त दे रहे हैं। हरक सिंह रावत का विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार राजधानी देहरादून से दो-ढाई घंटे की दूरी पर ही है, लेकिन इसके बावजूद उनका ज्यादा वक्त आजकल कोटद्वार में ही गुजर रहा है। बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य, धन सिंह रावत की व्यस्तता भी इन दिनों अपने क्षेत्र में ही नजर आ रही है। ये महज कुछ उदाहरण हैं, हालांकि स्थिति यह है कि लगभग सभी विधायकों ने अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में खुद को पूरी तरह झोंक दिया है। वैसे भी चुनाव को लगभग चार ही महीने का वक्त बचा है, इसमें से भी कुछ समय आचार संहिता में गुजरेगा। यानी, आखिरी वक्त में मतदाता के लिए कुछ कर गुजरने को अब दो ढाई महीने ही शेष हैं।

Related Articles

Back to top button