राष्ट्रीय

राहुल गांधी का पलटवार, ‘PM ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया, सच बोलने पर कांग्रेस से डरती है बीजेपी’

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। पीएम ने राहुल गांधी का नाम लिये बिना उनके इस बात पर प्रहार करते हुए कहा कि कई सदस्यों ने लोकतंत्र पर खतरे की बात कही लेकिन वह यह भूल गए कि यह लोकतंत्र उनकी मेहरबानी से नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस और राहुल को घेरा। इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम के वार का पटवार किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान) मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया। हमें चीन और पाकिस्तान के मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरुरत है। मेरे परनाना ने देश की सेवा की, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। सच बोलने पर बीजेपी कांग्रेस से डरती है।

उन्होंने संसद परिसर में मीडिया से कहा कि वह कांग्रेस डरते हैं, उन्हें घबराहट है क्योंकि कांग्रेस सच्चाई बोलती है। उनका पूरा मार्केटिंग का धंधा है, उनके रिश्ते हैं, उनके मित्र हैं, झूठ फैलाया जा रहा है। ऐसे में उनके अंदर डर तो होगा ही। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा भाषण कांग्रेस के बारे में, जवाहरलाल नेहरू बारे में था। मगर बीजेपी ने जो किया उसके बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला। कुछ न कुछ तो है, कोई न कोई डर तो है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने तीन चीजें कहीं थी। पहली बात यह कि दो हिंदुस्तान बनाए जा रहे हैं जिनमें से एक करोड़ों लोगों के लिए है और दूसरा कुछ अमीर लोगों के लिए है। दूसरी बात मैंने कही थी कि एक के बाद एक हमारी सभी संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है जिससे देश का नुकसान हो रहा है। तीसरी बात यह कही थी कि प्रधानमंत्री जी की दिवालिया विदेश नीति के चलते चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं हैं जो देश के लिए बहुत खतरनाक चीज है। प्रधानमंत्री ने इन तीनों बातों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैंने पहले कहा था कि कोविड से खतरा है तो किसी ने मेरी बात नहीं मानी, प्रधानमंत्री ने भी नहीं मानी। अब मैंने सदन में बोला है कि चीन और पाकिस्तान से खतरा है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए, यह मजाक नहीं है। बाकी के दोनों मुद्दों को भी गंभीरता से लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button