राष्ट्रीय
ITBP के जवानों ने -30 डिग्री तापमान में मनाया Republic Day, 15 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा
Republic Day 2022: आज पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से भारतीय सेना के जवानों के साहस और उनकी ओर से गणतंत्र दिवस मनाने के वीडियोज़ सामने आने लगे हैं. इस बीच लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. इसका वीडियो सामने आया है. आप भी देखिए.
आईटीबीपी जवानों ने कई जगह मनाया गणतंत्र दिवस
लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के हिमवीर जवानों ने 15000 फीट की ऊंचाई पर -35 डिग्री सेल्सियस तापमान में भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. दूसरी ओऱ उत्तराखंड के कुमाओं क्षेत्र में भी आईटीबीपी के जवानों ने 12000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया और तिरंगा लहराया.