अंजार
अनुराधा इंडस्ट्रीज के मालिक गिरीश गनात्रा द्वारा पानी पुरवठा के कर्मचारी के निवृत होने पर मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया । बी. एन तेवानी ,महादेव आहिर,एन . जे विरदा, गोविंद आर वगोरा के निवृत्ति पर गिरीश गानात्रा ने विदाय मान दिया । पानी पुरवठा के अधिकारी बी. एस उदेनियाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे थे । श्री नाथ शिक्षक संघ के संस्थापक रुचि झा द्वारा सभी निवृत होने वाले कर्मचारी को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।