उत्तराखंड

पता चल गया रुद्रपुर में किसने फेंके थे गोवंश, वाहन स्‍वानी की भी हो गई पहचान

रुद्रपुर : खाली प्लाट में गोवंश पशुओं को काटकर फेंकने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की 10 टीमें जुटी हुई हैं। साथ ही जगह जगह मिले फुटेज में कैद हुए तीन पैदल चलने वाले समेत कार में सवार आरोपितों की पहचान कर ली गई है। इसमें तीन आरोपित रामपुर स्वार के कसाई हैं जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस के साथ मिलकर पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटना में शामिल लोगों की भी पुष्टि कर मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

सोमवार सुबह गगन ज्योति बारात घर के सामने प्लाट में गोवंश पशुओं को काटकर फेंका गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को हिंदूवादी संगठनों का विरोध का सामना करना पड़ा था। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के आवास विकास चौकी प्रभारी को लापरवाही पर निलंबित करने और मंगलवार सुबह 11 बजे तक गोवंश पशुओं को काटकर फेंकने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद लोग शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इस दौरान मिले फुटेज में दो गोवंश के साथ तीन लोग आवास विकास रोड से घटनास्थल की ओर आते हुए कैद हुए। उनके पीछे पीछे कार में सवार कुछ और लोग भी थे।

Related Articles

Back to top button