राष्ट्रीय

उत्तर भारत में और सर्द हुआ मौसम, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, इन राज्यों में 13 जनवरी तक येलो अलर्ट

देशभर में मौसम सर्द होता जा रहा है. बारिश, बर्फबारी और शीतलहर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं. कई पहाड़ी प्रदेशों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक सर्दी का सितम बढ़ गया है. बिहार के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और वेस्ट बंगाल के लिए 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है.

ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बादलों का प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पूर्वी भारत के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होगी. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, गुजरात के क्षेत्र ठंडी हवाओं की गिरफ्त में हैं, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है.

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी

उधर, जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों बर्फबारी हो रही है. पिछले 7 दिनों से हो रही बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं. कड़ाके की ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री तक नीचे गिर गया है. यहां कई सड़कें बर्फ से बिल्कुल ढक चुकी हैं. भारी बर्फबारी से गाड़ियों की आवाजाही में भी दिक्कत आ रही है.
कई इलाकों में तो सड़कें बाधित हैं जिससे आम जन जीवन पर प्रभाव पड़ा है. हालांकि कई इलाकों में सड़कों से बर्फ साफ करने का काम लगातार जारी है लेकिन रूक-रूक कर हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग ने आने वाले हफ्तों में बारिश, बर्फबारी और बर्फीले तूफान की चेतावनी भी जारी की है.

Related Articles

Back to top button