उत्तराखंड
भाजपा सरकार के पांच साल पूरे, जनता के बीच रखी गईं उपलब्धियां; चुनाव को लेकर कार्यकर्त्ताओं में भरा जोश
देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में भव्य आयोजन किए गए। इस दौरान विधायकों ने अपने-अपने स्तर पर किए गए कार्यों के साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच रखीं। साथ ही आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्त्ताओं में जोश भरा।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गामल्ल पार्क में आयोजित किया गया। मसूरी विधायक व काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की ओर से क्षेत्र में पयर्टन, यातायात सुगमता, पेयजल आपूर्ति व अन्य आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए लगभग 2000 करोड़ से अधिक की धनराशि का निवेश किया गया है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आगामी चुनावों में भाजपा की प्रचंड विजय की शुरुआत मसूरी विधानसभा सीट से होगी।