क्रिकेट वर्ल्ड कप में उत्तराखंड की इस खिलाड़ी ने बनाई जगह, दिखाएंगी अपना दम; जानें- उनके बारे में
देहरादून। आइसीसी महिला वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय शृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा एक बार फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। जबकि, एकता बिष्ट को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले की टीम में स्थान मिला है। स्नेह राणा ने लगातार उम्दा प्रदर्शन के बूते टीम में जगह बनाई है। उत्तराखंड को उनसे वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी उत्तराखंड की बेटियों को एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मौका मिला है। बीते वर्ष करीब पांच साल बाद मैदान में वापसी करते हुए स्नेह ने इंग्लैड दौरे पर शानदार खेल दिखाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। इसी का नतीजा है कि उन्हें आगामी महिला वर्ल्ड कप स्क्वाड और न्यूजीलैंड सीरीज में जगह दी गई है।