यूपी-बिहार से लेकर तमिलनाडु तक आज से और सख्त हुए कोरोना नियम, जानें देशभर में कहां कैसी है सख्ती
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. इतना ही नहीं इसके खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. चिंता की बात ये है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में ओमिक्रोन से पहली मौत की पुष्टि की है. जयपुर में ओमिक्रोन संक्रमण से एक 72 साल के व्यक्ति की जान गई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार और तमिलनाडु जैसे तमाम राज्यों ने कई पाबंदियां लगा दी हैं. जानिए देशभर में कहां कैसी सख्ती है.
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. अब तक कुल 24 राज्यों में 2,135 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 828 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा ओमिक्रोन संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में कुल 653 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें से 259 ठीक हो चुके हैं.
कोरोना एक बार फिर बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. देश में 24 घंटे में 58 हजार 97 नए केस आए हैं, जबकि 534 लोगों की मौत हो गई. देश में इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 14 हजार हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 2.6% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 6 राज्यों में 10 हज़ार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये राज्य हैं-
- महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
केरल
दिल्ली
कर्नाटक
और तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
- यूपी में नई गाईडलाइंस आज से लागू.
- नाइट कर्फ्यू हर दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू किया जाएगा.
- नाइट कर्फ्यू की अवधि में दो घंटे की बढ़ोत्तरी.
- 16 जनवरी तक 10वीं तक की कक्षाएं बंद.
- ‘प्रयागराज माघ मेला’ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू.
- जिस जिले में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक हो जाए वहां वहां जिम, स्पा, सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्तरां आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा.
- शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो और खुले स्थान पर परिसर की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए.
बिहार
- बिहार में आज से नाइट कर्फ्यू लागू
- राज्य में नाइट कर्फ्यू आज से 21 जनवरी तक लागू रहेगा
- रात के 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा
- राज्य के सभी जिम, मॉल और पार्क बंद
- कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लास और सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.
- क्लास 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे.
- सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.
- सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे. केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे.
- शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी.
- सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी.
मध्य प्रदेश
- अंतिम संस्कार में 50 लोग मौजूद रह सकते हैं.
- शादी में 250 लोग मौजूद रह सकते हैं.
- मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है.
- ना पहनने पर चालान की कार्रवाई होगी.
तमिलनाडु
- तमिलनाडु सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की
- रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू
- 9 जनवरी को सबकुछ बंद रहेगा
- बसों, लोकल ट्रेनों और मेट्रो में सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी
- सभी सरकारी और निजी ‘पोंगल आयोजन’ और संस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित
- सभी मनोरंजन और अन्य पार्क बंद रहेंगे
- सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं होगी.
- राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के संबंध में फिलहाल लागू पाबंदियां जारी रहेंगी.