उत्तराखंड

चुनावी मोर्चे को उतर चुकी भाजपा बना रही नई-नई रणनीति, अब महिला और युवक मंगल दलों को साधने में जुटी

देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए मोर्चे पर उतर चुकी भाजपा किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। इसी के दृष्टिगत पार्टी ने अब प्रदेशभर में गांवों में गठित महिला और युवक मंगल दलों से संपर्क साधने की रणनीति बनाई है। पार्टी के महिला व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और वे इसमें जुट भी गए हैं। इस पहल से भाजपा गांवों में अपनी जमीन को और मजबूती देने का प्रयास कर रही है।

वर्तमान में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प यात्रा और जनसुझाव रथों के माध्यम से भाजपा जनता के बीच है। विजय संकल्प यात्रा के दौरान हो रही सभाओं से पार्टी के बड़े नेता भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं तो जनसुझाव रथों पर लगी एलईडी से राज्य सरकार की पांच साल की उपलब्धियों और डबल इंजन के बूते हुए व हो रहे कार्यों का ब्योरा दिया जा रहा है। इसके साथ ही पार्टी ने अपना जनसंपर्क अभियान भी तेज किया है। इसके तहत सभी मोर्चों को काम पर लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button