रामनगर में प्रीतम सिंह की जनसभा आज… जानें और क्या है खास कार्यक्रम
हल्द्वानी: कांग्रेस नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज रामनगर के मालधनचौड़ गांव में जनसभा करेंगे। इस कार्यक्रम में कई अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से उत्सव गार्डन बारात घर मालधनचौड़ में होगा। इसमें उनके अलावा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीत राम व पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे मनीष खंडूरी भी शामिल होंगे।
रामनगर अस्पताल के बाहर उपवास व धरना आज
हल्द्वानी: पीपीपी मोड पर चल रहे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। गंभीर गंभीर को इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा रहा है। इसके विरोध में आज सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर एक दिवसीय उपवास रखकर धरना देंगे। पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि सरकार मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। मरीज इलाज के लिए भटक रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल को पीपीपी मोड़ से हटाने, अल्ट्रासाउंड चालू करने व सीटी स्कैन मशीन शुरू करने की मांग को लेकर उनका धरना होगा। धरना अपराह्न 11 बजे से होगा।
मौन पालन महोत्सव का आज होगा समापन
हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित अमरदीप होटल में चल रहा तीन दिवसीय मौन पालन महोत्सव आज सोमवार को समाप्त हो जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन कई लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
हल्द्वानी में संस्कृत सम्मेलन आज
हल्द्वानी: रुद्राक्ष बैंकट हाल नवाबी रोड में आज सोमवार को विशाल संस्कृत महोत्सव होगा। संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि संस्कृत अकादमी की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन सुबह साढ़े 10 बजे से होगा।